किसान सभा ने उठायी मुआवजे की मांग
कुशेश्वरस्थान . बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को सतीघाट में बलराम सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण कानून को वापस लेने सहित खाद्य सुरक्षा एवं अंत्योदय योजना के दो माह का खाद्यान्न लैप्स हो गया है. यह खाद्यान्न देने, आंधी-ओले एवं कीड़े के प्रकोप […]
कुशेश्वरस्थान . बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को सतीघाट में बलराम सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण कानून को वापस लेने सहित खाद्य सुरक्षा एवं अंत्योदय योजना के दो माह का खाद्यान्न लैप्स हो गया है. यह खाद्यान्न देने, आंधी-ओले एवं कीड़े के प्रकोप से रबी की फसल की हुई क्षति का मुआवजा देने की मांग सरकार से की. मौके पर किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष राम अनुज यादव, राजेन्द्र चौपाल, जयमंगल पासवान, फूलबतिया देवी, उमा पासवान सहित अनेक नेता उपस्थित थे.