बदला नहीं गया क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर

/रफोटो संख्या- 10परिचय- जले ट्रांसफार्मर को देखते ग्रामीण सदर. करहटिया शहवाजपुर गांव में विगत आठ दिनों से क्षतिग्रस्त सौ केबीए के ट्रांसफॉर्मर अभी तक बदला नहीं जा सका है. ग्रामवासी अंधेरे में जीवन बसर कर रहे हैं. उन्हें मोबाइल तक चार्ज कराने के लिए दो से पांच किमी तक चलकर दूसरे स्थानों पर जाना पड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 9:02 PM

/रफोटो संख्या- 10परिचय- जले ट्रांसफार्मर को देखते ग्रामीण सदर. करहटिया शहवाजपुर गांव में विगत आठ दिनों से क्षतिग्रस्त सौ केबीए के ट्रांसफॉर्मर अभी तक बदला नहीं जा सका है. ग्रामवासी अंधेरे में जीवन बसर कर रहे हैं. उन्हें मोबाइल तक चार्ज कराने के लिए दो से पांच किमी तक चलकर दूसरे स्थानों पर जाना पड़ रहा है. स्थानीय उपभोक्ताओं द्वारा बार-बार शिकायत करने पर भी बिजली विभाग करवट तक नहीं ले रही है. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य मो शब्बानी का कहना है कि उक्त ट्रांसफॉर्मर से करीब पांच हजार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जा रही है. जले से पूर्व भी काफी ड्रीम तो कभी हाइवोल्टेज से लोग परेशान रहते थे. सरकार 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा कर रही है, लेकिन आठ दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक इसे बदला नहीं जा सका है. इसी तरह शमीम अहमद ने कहा कि इस गांव में दो ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. इनमें एक तो आठ माह बाद भी चालू नहीं हो सका, लेकिन उपभोक्ताओं को दो हजार का बिल आना शुरू हो गया है. दूसरे के जल जाने से लोग डिबिया व मोमबत्ती जलाकर रात बीता रहे हैं. जानकारी के मुताबिक आठ दिन पूर्व ही उक्त ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाने से फट गया. उस समय कई आने जाने वाले राहगीर बाल-बाल बच गये. भीतर का तेल सड़क पर बह चुका है. लोग अभी भी किसी दुर्घटना का शिकार होने की आशंका से डरे सहमे हैं. ग्रामवासियों ने शीघ्र नये ट्रांसफॉर्मर लगाने एवं समस्या का समाधान करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version