राज्य मुख्यालय के 38 अधिकारी अगले तीन महीने करेंगे निरीक्षण

राज्य मुख्यालय में पदस्थापित 38 शिक्षा अधिकारियों को जिलों में अगले तीन महीने के लिए निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:48 PM

दरभंगा. राज्य मुख्यालय में पदस्थापित 38 शिक्षा अधिकारियों को जिलों में अगले तीन महीने के लिए निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. आवंटित जिलों में प्रत्येक सप्ताह कम से कम पांच विद्यालयों का निरीक्षण करना है. निरीक्षण प्रतिवेदन मुख्यालय स्थित अनुश्रवण कोषांग को समर्पित करना है.. इस आशय का आदेश शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने जारी किया है. दरभंगा का तीन महीने के लिए निरीक्षण का दायित्व शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को दिया गया है. मधुबनी का निरीक्षण उच्च शिक्षा के डॉ विमल ठाकुर एवं समस्तीपुर का निरीक्षण जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार करेंगे. राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी पूर्वी चंपारण, विशेष सचिव डॉ सतीश चंद्र झा बांका, उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी मुंगेर, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्रा बक्सर, शोध एवं प्रशिक्षण के निदेशक सज्जन आर सुपौल, अपर सचिव संजय कुमार नवादा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिंहा बेगूसराय, अपर सचिव सुनील कुमार गोपालगंज, उप सचिव शाहजहां किशनगंज, विशेष कार्य पदाधिकारी विनीता भोजपुर एवं मुकेश रंजन खगड़िया के लिये प्राधिकृत किये गये हैं. औरंगाबाद के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी सुषमा एवं शिवहर के लिए आरूप, मधेपुरा के लिए माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक सचिन्द कुमार, जमुई के लिए प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार, अरवल के लिए प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक उर्मिला कुमारी एवं सीतामढ़ी के लिए नीरज कुमार, कटिहार के लिए प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक संजय कुमार चौधरी, नालंदा के लिए प्राथमिक शिक्षा की गायत्री शाही, वैशाली के लिए माध्यमिक शिक्षा के आशुतोष, पटना के लिए उच्च शिक्षा के उपनिदेशक दिवेश कुमार चौधरी को प्राधिकृत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version