कमतौल बाजार से बोलेरो गायब, प्राथमिकी
कमतौल . विगत दो अप्रैल को कमतौल बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप से अज्ञात चोर ने एक बोलेरो की चोरी कर ली. स्व़ सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र बैजू प्रसाद के आवेदन पर कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है़ बताया गया है कि तीन साल पहले सिल्वर रंग का डीआई मार्क टबार्े […]
कमतौल . विगत दो अप्रैल को कमतौल बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप से अज्ञात चोर ने एक बोलेरो की चोरी कर ली. स्व़ सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र बैजू प्रसाद के आवेदन पर कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है़ बताया गया है कि तीन साल पहले सिल्वर रंग का डीआई मार्क टबार्े बोलेरो की खरीद की गयी थी़ प्रतिदिन कि तरह शाम को दरवाजे के समीप बोलेरो खड़ा किया गया था़ सुबह गाड़ी को अपने नियत स्थान पर नहीं देखकर पूछताछ किया़ परन्तु कोई अता-पता नहीं चल सका़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गयी है.