profilePicture

किसानों ने प्रखंड कार्यालय पर किया जमकर हंगामा

/रफोटो::::::18परिचय : प्रखंड कार्यालय पर हंगामा करते किसान अलीनगर . मूंग बीज के लिये लौटाये जाने से आक्रोशित किसानों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे किसानों का कहना था कि विगत एक सप्ताह से बीज के लिये प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन सिर्फ आज कल कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:04 PM

/रफोटो::::::18परिचय : प्रखंड कार्यालय पर हंगामा करते किसान अलीनगर . मूंग बीज के लिये लौटाये जाने से आक्रोशित किसानों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पर जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे किसानों का कहना था कि विगत एक सप्ताह से बीज के लिये प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन सिर्फ आज कल कहा जा रहा है. जिसके कारण खेतोंे की नमी समाप्त होते जा रही है. उसके बाद किसानों को बीज का क्या काम होगा. अब तो बीज लेना भी काफी महंगा पड़ गया जितना का बीज नहीं मिलेगा उससे अधिक रुपया तो भाड़ा में ही खर्च हो गया. साथ ही समय पर प्रखंड कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को आखिरी समय शनिवार का दिया गया था लेकिन, आज तो प्रखंड कार्यालय पर कोई नजर ही नहीं आ रहे हैं. तो बीज कहां से मिलेगा. जिससे आक्रोशित किसानोें ने जमकर प्रखंड कार्यालय पर हंगामा किया. किसानों का समर्थन राजद नेता शिवशंकर झा, बैद्यनाथ यादव, जदयू नेता बदरे आलम मुन्ना, बिपलव चौधरी आदि कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version