प्रियंका ने जिले में पाया तीसरा स्थान
फोटो : 19परिचय : प्रतिभागी छात्रा प्रियंका कुमारी को पुरस्कृत करते बीईओ बिरौल . पूरे प्रदेश में स्कॉलरशिप में सातवां स्थान और जिला में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मध्य विद्यालय विद्यालय भवानीपुर के छात्रा प्रियंका कुमारी को बीइओ शालिक राम शर्मा ने पुरस्कृत किया. इस दौरान उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रो को […]
फोटो : 19परिचय : प्रतिभागी छात्रा प्रियंका कुमारी को पुरस्कृत करते बीईओ बिरौल . पूरे प्रदेश में स्कॉलरशिप में सातवां स्थान और जिला में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मध्य विद्यालय विद्यालय भवानीपुर के छात्रा प्रियंका कुमारी को बीइओ शालिक राम शर्मा ने पुरस्कृत किया. इस दौरान उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रो को संबोधित करते हुए बीइओ श्री शर्मा ने कहा कि बेटी लगन से पढे तो हमारे समाज की बेटी किसी भी मंजिल को छू सकती है. साथ ही उन्होंने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से कहा कि अगर आपके बीच दो चार बच्चे काफी पढ़ने में तेज है और उसके दोस्त कमजोर हो तो इससे समाज देश कभी शिक्षित नहीं हो सकता है. इसलिए आप में ज्ञान है तो हर बच्चे के बीच ज्ञान बांटिये और अपने समाज के बच्चे की भविष्य को उज्जवल कीजिये. इस दौरान प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न राय, ब्रज किशोर झा ,सुरेश कमती और अमित कुमार कुंवर,सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद थे. मौके पर अभिभावक काशीकांत चौधरी, श्याम कुमार झा, अनिल कुमार झा सहित कई लोग मौजूद थे.