पेंशन भुगतान कराने की मांग
बहेड़ी . सदर एसडीओ के यहां से स्वीकृत 61 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्घावस्था पेंशन योजना के लाभुकों में हावीडीह मध्य के छह लाभुकों को अभी तक पेंशन का भुगतान शुरु नहीं हुआ है. इसको लेकर श्री रावत, चलितर यादव, बाबू नारायण झा, शिव कुमार झा, रामसखी देवी आदि ने डीएम को ज्ञापन देकर पेंसन का […]
बहेड़ी . सदर एसडीओ के यहां से स्वीकृत 61 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्घावस्था पेंशन योजना के लाभुकों में हावीडीह मध्य के छह लाभुकों को अभी तक पेंशन का भुगतान शुरु नहीं हुआ है. इसको लेकर श्री रावत, चलितर यादव, बाबू नारायण झा, शिव कुमार झा, रामसखी देवी आदि ने डीएम को ज्ञापन देकर पेंसन का भुगतान अविलंब कराने की मांग की है.