अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
घनश्यामपुर . सायंकालीन अभियान के तहत शनिवार की रात जमालापुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने दलबल के साथ जगसों गांव में देर रात तक छापेमारी की. इस दौरान उसी गांव के साबिर हुसैन के पान दुकान से विभिन्न ब्रांड के 180 एमएल अंग्रेजी शराब की पांच बोतल, देसी शराब के दस बोतल बरामद कर साबिर हुसैन […]
घनश्यामपुर . सायंकालीन अभियान के तहत शनिवार की रात जमालापुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने दलबल के साथ जगसों गांव में देर रात तक छापेमारी की. इस दौरान उसी गांव के साबिर हुसैन के पान दुकान से विभिन्न ब्रांड के 180 एमएल अंग्रेजी शराब की पांच बोतल, देसी शराब के दस बोतल बरामद कर साबिर हुसैन को गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया.