माकपा छह को फूंकेगा पीएम का पुतला

दरभंगा . भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला कमेटी की विशेष बैठक हृदयनारायण यादव की अध्यक्षता रविवार को हुई. लहेरियासराय गुदरी बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में भूमि अधिग्रहण बिल को दुबारा जारी करने के विरोध में 6 अप्रैल से विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने की घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:04 PM

दरभंगा . भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला कमेटी की विशेष बैठक हृदयनारायण यादव की अध्यक्षता रविवार को हुई. लहेरियासराय गुदरी बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में भूमि अधिग्रहण बिल को दुबारा जारी करने के विरोध में 6 अप्रैल से विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने की घोषणा की गयी. बैठक में इस अध्यादेश को वापस लेने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत 5 करोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाने, 11 अप्रैल को पटना में आयोजित प्रदर्शन में व्यापक हिस्सेदारी का आह्वान किया गया. कमेटी में गत विधानसभा चुनाव अबतक 15 माह का राशन लैप्स कराने के लिए जिम्मेवार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. बैठक में गत दिनों हुई बारिश से दलहन, तेलहन व रब्बी फसलों के हुए नुकसान की भरपाई करने के मांग रखी. बैठक में जिलामंत्री मंटू ठाकुर, विजयकांत ठाकु र, ललन चौधरी, श्याम भारती, दिनेश झा, अविनाश झा, अनिल पासवान, महेश दूबे ने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version