मूल्यांकन कार्य में शामिल शिक्षकों से मिले विधान पार्षद

/रफोटो संख्या- 06परिचय- मूल्यांकन केंद्र पर प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों के साथ विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी दरभंगा. शहर के पांच केंद्रों पर हो रही इंटर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों पर जाकर विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी शिक्षकों से मिले. इस मौके पर अनुदानित कॉलेज के शिक्षकों एवं नियोजित शिक्षकों ने विधान पार्षद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:04 PM

/रफोटो संख्या- 06परिचय- मूल्यांकन केंद्र पर प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों के साथ विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी दरभंगा. शहर के पांच केंद्रों पर हो रही इंटर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केंद्रों पर जाकर विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी शिक्षकों से मिले. इस मौके पर अनुदानित कॉलेज के शिक्षकों एवं नियोजित शिक्षकों ने विधान पार्षद को इन समस्याओं को विधान परिषद में उठाने का अनुरोध किया. विधान पार्षद डॉ चौधरी ने नियोजित शिक्षकों को आश्वस्त किया कि आगामी छह अप्रैल को इस संबंध में विधान परिषद में सरकार जवाब देगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक हित में उनसे जितना भी संभव है, वे उसमें पीछे नहीं हटते. विधान परिषद का रिकार्ड इसका साक्ष्य है. उन्होंने वित्तरहित शिक्षकों को आश्वस्त किया कि सरकार के सामने उनकी मांगों को जनप्रतिनिधि जोरदार तरीके से रख रही है तथा सरकार शीघ्र ही कोई निर्णय लेगी. विधान पार्षद एमआरएम कॉलेज पहुंचे. वहां सभी कक्षाओं में मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों से वे मुलाकात की. इसके बाद वे सीएम साइंस, सीएम कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज एवं एमएल एकेडमी में भी शिक्षकों से मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version