विधायक ने किया सेतू का शिलान्यास

फोटो-13परिचय- पुल का शिलान्यास करते संजय सरावगीदरभंगा . सारामोहम्मद के चंदनपट्टी गांव में बागमती नदी पर करीब 3 करोड़ 19 लाख की लागत से बनायी जानेवाली सेतू का शिलान्यास रविवार को विधायक संजय सरावगी ने किया. इस मौके पर नगर विधायक श्री सरावगी ने कहा कि इस पुल के बन जाने से पुराने एनएच एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:04 PM

फोटो-13परिचय- पुल का शिलान्यास करते संजय सरावगीदरभंगा . सारामोहम्मद के चंदनपट्टी गांव में बागमती नदी पर करीब 3 करोड़ 19 लाख की लागत से बनायी जानेवाली सेतू का शिलान्यास रविवार को विधायक संजय सरावगी ने किया. इस मौके पर नगर विधायक श्री सरावगी ने कहा कि इस पुल के बन जाने से पुराने एनएच एवं नये फोर लेन की दूरी घट जायेगी. मात्र दस मिनट में लोग पैदल आ जा सकेंगे. वर्तमान मंे लोगों को 10-12 किलोमीटर की यात्रा कर पहुंचना होता है. निर्माण स्थल पर महेश महतो की अध्यक्षता में शिलान्यास स्थल पर हुई सभा में नगर विधायक ने क्षेत्र के संपूर्ण विकास का वादा दुहराया. मौके पर मौजूद अनिल सहनी, चंद्रेश्वर पासवान, मुन्नी ठाकुर, राजकुमार भंडारी आदि ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में पूर्व मुखिया अनिता देवी, झलला देवी, रघुनाथ यादव, भरत सहनी, जीतू राय, राजू तिवारी, महेश यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. सभा का संचालन राजकुमार भारती ने किया.

Next Article

Exit mobile version