मारपीट मामले में नौ गिरफ्तार
तारडीह . प्रखंड के कुर्सों-मछैता के राम टोला में हुई आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में सकतपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने दोनों गुटों से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. सकतपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 23/15 तथा कांड संख्या 24/15 के ये सभी अभियुक्त हैं. बता दें कि रविवार की रात बातों ही […]
तारडीह . प्रखंड के कुर्सों-मछैता के राम टोला में हुई आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में सकतपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने दोनों गुटों से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. सकतपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या 23/15 तथा कांड संख्या 24/15 के ये सभी अभियुक्त हैं. बता दें कि रविवार की रात बातों ही बातों में कहासूनी तथा तू-तू, मैं-मैं को लेकर विवाद बढ़ता गया जो अंतत: मारपीट में बदल गया. तथा दोनों गुटों से मारपीट में कई लोग घायल हो गये. मौके पर सकतपुर थाना की पुलिस पहुंच मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर नौ लोगों को हिरासत में ले लिया.