मनरेगा की समीक्षा बैठक आज
दरभंगा . मनरेगा योजना की प्रगति को ले समाहरणालय के सभाकक्ष में सात अप्रैल को समीक्षा बैठक होगी. जिला स्तर पर इस समीक्षा बैठक में डीएम कुमार रवि विभिन्न प्रखंडों में चलायी गयी योजनाओं व उसकी प्रगति और लंबित मजदूरी भुगतान आदि के बाबत जानकारी लेंगे. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, सभी प्रख्ंाडों के पीओ […]
दरभंगा . मनरेगा योजना की प्रगति को ले समाहरणालय के सभाकक्ष में सात अप्रैल को समीक्षा बैठक होगी. जिला स्तर पर इस समीक्षा बैठक में डीएम कुमार रवि विभिन्न प्रखंडों में चलायी गयी योजनाओं व उसकी प्रगति और लंबित मजदूरी भुगतान आदि के बाबत जानकारी लेंगे. बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, सभी प्रख्ंाडों के पीओ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक दिन के ग्यारह बजे आरंभ होगी. प्रकल्प की बैठक आजदरभंगा . पीएचईडी से जुड़े प्रकल्प की बैठक सात अप्रैल को होगी. यह जानकारी देते हुए डीडीसी विवेकानंद झा ने कहा कि स्वच्छता अभियान शौचालय निर्माण व पेयजल योजना के प्रगति की समीक्षा की जायेगी. बैठक में प्रकल्प से जुड़े सभी स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे.