किसान मोरचा ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
दरभंगा . भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय शंकर चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी से एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की. ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिला में पिछली खरीफ फसल में उपजे धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य व उसपर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित बोनस से अधिकांश किसान वंचित रह गये हैं. सरकारी […]
दरभंगा . भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय शंकर चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी से एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की. ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिला में पिछली खरीफ फसल में उपजे धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य व उसपर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित बोनस से अधिकांश किसान वंचित रह गये हैं. सरकारी स्तर पर धान नहीं खरीदे जाने से किसानों की माली हालत गंभीर हो गयी है. किसान निराश व हताश हैं. शीघ्र सरकारी स्तर पर धान खरीद का समय 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाये. शिष्टमंडल में श्री चौधरी के अलावा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, महामंत्री कृष्ण भगवान झा, जिला प्रभारी घनश्याम राय, मणिकांत मिश्र, मुकुंद चौधरी, पंकज मिश्र आदि शामिल थे.