शिक्षा समिति की बैठक में स्कूल के विकास पर हुई चर्चा

फोटो संख्या- 01परिचय-बच्चे को वार्षिक प्रगति पत्र देते स्थानीय मुखिया साथ में एचएम व अन्य सदर, दरभंगा . सोनकी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकनी में सोमवार को स्कूल शिक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई. विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय मुखिया केदार सबसे पहले स्कूली बच्चों को वार्षिक प्रगति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 9:04 PM

फोटो संख्या- 01परिचय-बच्चे को वार्षिक प्रगति पत्र देते स्थानीय मुखिया साथ में एचएम व अन्य सदर, दरभंगा . सोनकी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकनी में सोमवार को स्कूल शिक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई. विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्थानीय मुखिया केदार सबसे पहले स्कूली बच्चों को वार्षिक प्रगति पत्रक उपलब्ध कराये. तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी. इस दौरान पहले पिछले बैठक की संपुष्टि की गयी. मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार ने गत माह में एमडीएम पर किये गये खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया. सदस्यों ने इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया. वहीं विद्यालय में अगली माह फर्निचर आदि खरीद को लेकर कमेटी गठित की गयी. स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन कुमार ने बताया कि क्रय के लिए विभाग द्वारा पत्र मिल चुका है. राशि उपलब्ध हो जाने पर खरीदारी कर ली जायेगी. इस अवसर पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष मछिया देवी, सचिव गीता देवी, सदस्य हरिशंकर दाहा, पारो देवी, सुनैना देवी, राजो देवी व वरीय शिक्षक धनीराम चौपाल, बाल संसद के प्रधानमंत्री चमेली देवी, मीना मंत्री दौलत कुमारी व बीआरसी के मध्याह्न भोजन प्रभारी तनवीर अहमद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version