अवैध शराब के साथ दो धराए
सदर. पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार को खुटवारा मोड़ के निकट सुबह लगभग 8.30 बजे देसी व विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को पकड़ लिया. उसकी हीरो होंडा मोटरसाइकिल संख्या (बीआर 7 जे 6829) को भी पुलिस ने जब्त क र ली. अवैध कारोबारियों के पास से 10 बोतल देसी व 4 बोतल […]
सदर. पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार को खुटवारा मोड़ के निकट सुबह लगभग 8.30 बजे देसी व विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को पकड़ लिया. उसकी हीरो होंडा मोटरसाइकिल संख्या (बीआर 7 जे 6829) को भी पुलिस ने जब्त क र ली. अवैध कारोबारियों के पास से 10 बोतल देसी व 4 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. दोनों धराये शराब कारोबारी धोई निवासी महेंद्र यादव के पुत्र राहुल कुमार एवं रामसोगारथ सदा के पुत्र श्याम कुमार बताया गया है. दोनों अपने हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर झोला में शराब लेकर परचुन दुकानदार को पहुंचाने के लिए जा रहे थे. इसी बीच पुलिस वहां पहुंचकर उसे पकड़ लिया. इधर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि बरामद शराब एवं गिरफ्तार दोनों शराब विक्रेता को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है.