/ू/रकैं पस- मूल्यांकन केंद्र पर बंदरों का आतंक
दरभंगा . शहर में बंदरों का आतंक कोई नई बात नहीं. विशेषकर लनामिवि परिसर इन बंदरों का वर्षों से आरामगाह बना हुआ है. पर अब बंदरों का आतंक मूल्यांकन केंद्रों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम साइंस कॉलेज के कामेश्वर भवन में इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं […]
दरभंगा . शहर में बंदरों का आतंक कोई नई बात नहीं. विशेषकर लनामिवि परिसर इन बंदरों का वर्षों से आरामगाह बना हुआ है. पर अब बंदरों का आतंक मूल्यांकन केंद्रों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम साइंस कॉलेज के कामेश्वर भवन में इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया. हालांकि कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डा. अरविंद कुमार झा ने बताया कि बंदरों ने एक दो कॉपियां फाड़ी. हालांकि उन कांपियों को मूल्यांकन हो चुका था. कॉलेज कर्मियों की माने तो कॉलेज में अक्सर बंदरों का झुंड उत्पात मचाता रहता है.