किसान विरोधी है भूमि अधिग्रहण अध्यादेश : विजयकांत
फोटो-13 व 16 परिचय- भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में पीएम का पुतला फूंकते माकपा कार्यकर्त्ता दरभंगा . माकपा नेता विजयकांत ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार प्रायोजित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी है. इससे किसानों का कोई भला होने वाला नहीं है. इस अध्यादेश के विरोध में राज्यब्यापी आंदोलन के क्र म में […]
फोटो-13 व 16 परिचय- भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में पीएम का पुतला फूंकते माकपा कार्यकर्त्ता दरभंगा . माकपा नेता विजयकांत ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार प्रायोजित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी है. इससे किसानों का कोई भला होने वाला नहीं है. इस अध्यादेश के विरोध में राज्यब्यापी आंदोलन के क्र म में सोमवार को श्री ठाकुर दरभंगा टावर पर बोल रहे थे. देर शाम मशाल जुलूस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस मौके पर आयोजित सभा में श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को दुबारा पेश कर पारित कराने की जल्दबाजी से उनके इरादे झलकने लगे हैं. इस मौके पर मंटू ठाकु र, ललन चौधरी, हृदयनारायण यादव, दिनेश झा, महेश दूबे, प्रथम लाल आदि मौजूद थे. वहीं सदर प्रतिनिधि के मुताबिक प्रखंड माकपा इकाई के तत्वावधान में सोनकी ब्रह्मस्थान चौक पर अनिल पासवान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. मौके पर कन्हाई सहनी, रामसागर पासवान, सीताराम सहनी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.