/ू/रभाजपा स्थापना दिवस जोड़..
/रदरभंगा: वार्ड 11 में अध्यक्ष रंजीत चौधरी की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रमोद शरण साहु, जितेंद्र ठाकुर, अरूण कुमार झा, नारायण मिश्र, वीरेंद्र भगत, भरत सहनी आदि ने विचार व्यक्त किये. वार्ड 12 ें विनोद बिहारी की अध्यक्षता में आयोजित समारेाह में शिक्षामंच के जिलाध्यक्ष डॅा ब्रजमोहन मिश्र, […]
/रदरभंगा: वार्ड 11 में अध्यक्ष रंजीत चौधरी की अध्यक्षता में झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रमोद शरण साहु, जितेंद्र ठाकुर, अरूण कुमार झा, नारायण मिश्र, वीरेंद्र भगत, भरत सहनी आदि ने विचार व्यक्त किये. वार्ड 12 ें विनोद बिहारी की अध्यक्षता में आयोजित समारेाह में शिक्षामंच के जिलाध्यक्ष डॅा ब्रजमोहन मिश्र, सुबोध विश्वकर्मा, परमेश्वर शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किये. दूसरी ओर वार्ड 7 में स्थापना दिवस समारोह के मौके पर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरूणाम्बर झा ने कहा कि 1980 में शिवाजी पार्क में पार्टी स्थापना पर तत्कालीन अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी ने घोषणा की थी भविष्य में कमल खिलेगा. 1980 के र्काकर्ता आज भी उसी स्थिति में हैं. वैसे लोगो ंपर पार्टी अबतक कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने संगठन के मजबूती पर बल दिया.