रैली की सफलता को ले सहनी समाज ने निकाला बाइक जुलूस

फोटो संख्या- 03परिचय- बाइक जुलूस में शामिल निषाद समाज के कार्यकर्ता दरभंगा . पटना में 12 अप्रैल को आयोजित निषाद महाकुंभ महारैली की सफलता को लेकर सहनी समाज कल्याण संस्था की ओर से शहर में बाइक जुलूस निकाला गया. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार सहनी के मार्गदर्शन में आयोजित यह बाइक रैली शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या- 03परिचय- बाइक जुलूस में शामिल निषाद समाज के कार्यकर्ता दरभंगा . पटना में 12 अप्रैल को आयोजित निषाद महाकुंभ महारैली की सफलता को लेकर सहनी समाज कल्याण संस्था की ओर से शहर में बाइक जुलूस निकाला गया. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार सहनी के मार्गदर्शन में आयोजित यह बाइक रैली शहर के मछली मंडी से आरंभ हुआ. संस्था के जिलाध्यक्ष मिथिलेश सहनी, कोषाध्यक्ष उमेश सहनी, जिला सचिव बिनोद बम्पर, उपाध्यक्ष राजकुमार सहनी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में सहनी समाज के लोगों ने बाइक जुलूस में हिस्सा लिया. यह जुलूस लहेरियासराय टावर होते हुए सैदनगर, बाकरगंज, बेलवागंज, रहमगंज, भीगो, मिश्रटोला, मशरफ बाजार, दरभंगा टावर चौक, बालूघाट, सुंदरपुर, चूनाभट्ठी, लक्ष्मीसागर, मथुरापुर, कबीरचक, दोनार चौक होते हुए अललपट्टी स्थित मछली मंडी में समाप्त हुआ. सहनी समाज के लोगों ने पटना में आयोजित रैली में भाग लेने का आह्वान अपने समाज के लोगों से किया. मौके पर महानगर के प्रधान सचिव अमरनाथ सहनी, सचिव शंकर सहनी, गोविंद सहनी, विजय मुखिया, देवेंद्र सहनी, रामबाबू सहनी, संजय मुखिया आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version