विकास मित्र के खिलाफ लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय पर जताया आक्रोश

फोटो संख्या- 20परिचय- डखराम गांव के पेंशन से वंचित महादलित परिवार के लोग बेनीपुर . प्रखंड के डखराम पंचायत के दर्जनों महादलित महिला एवं पुरुषों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर पंचायत के विकास मित्र गंगा सदा पर वृद्धावस्था पेंशन के नाम पर नाजायज वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर बबाल काटा. ग्रामीण शिवनंद पासवान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 9:04 PM

फोटो संख्या- 20परिचय- डखराम गांव के पेंशन से वंचित महादलित परिवार के लोग बेनीपुर . प्रखंड के डखराम पंचायत के दर्जनों महादलित महिला एवं पुरुषों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर पंचायत के विकास मित्र गंगा सदा पर वृद्धावस्था पेंशन के नाम पर नाजायज वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर बबाल काटा. ग्रामीण शिवनंद पासवान, लीला देवी, राम चरण पासवान, रामदेव पंडित, जीवछी देवी, बुधनी देवी, राम प्रसाद सदा, सरयुग साह आदि ने विकास मित्र पर वृद्धा पेंशन में पांच सौ से एक हजार रुपये मांगने तथा नहीं देने पर आवेदन गायन कर देने या रद्द कर देने का आरोप लगाते हुए इससे संबंधित एक आवेदन बीडीओ प्रदी कुमार झा को दिया. बीडीओ ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है. उसके बाद ग्रामीण शांत हुये.

Next Article

Exit mobile version