लोक अदालत में निबटेगा महिला अत्याचार का मामला
दरभंगा . विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 11 अप्रैल को आयोजित लोक अदालत में महिला अत्याचार से जुड़े वादों को भी निष्पादन आपसी समझौता के आधार पर होगा. यह जानकारी देते हुए महिला विकास निगम की महिला हेल्पलाइन परियोजना प्रबंधक अजमतन्नुनिशा ने कहा कि समझौता योग्य वादों की सूची लोक अदालत के लिए प्राधिकार […]
दरभंगा . विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में 11 अप्रैल को आयोजित लोक अदालत में महिला अत्याचार से जुड़े वादों को भी निष्पादन आपसी समझौता के आधार पर होगा. यह जानकारी देते हुए महिला विकास निगम की महिला हेल्पलाइन परियोजना प्रबंधक अजमतन्नुनिशा ने कहा कि समझौता योग्य वादों की सूची लोक अदालत के लिए प्राधिकार ने मंगायी है. परियोजना प्रबंधक ने दर्ज वादों में समझौता के लिए दोनों पक्षों से पहल करने की अपील की है.