दो नाबालिग जोड़ा धराया
तारडीह . क्षेत्र से एक मामले में बरामद दो नाबालिग को पुलिस ने एक बच्ची को जहां चाइल्ड लाइन के हवाले कर दरभंगा भेज दिया है. वहीं लड़का का पता पूछने के बाद मामले की जानकारी लेते हुए उसे रिश्तेदार के यहां भेज दिया. पुलिस जहां इसे दोनों के रास्ते भटकने का मामला मान रही […]
तारडीह . क्षेत्र से एक मामले में बरामद दो नाबालिग को पुलिस ने एक बच्ची को जहां चाइल्ड लाइन के हवाले कर दरभंगा भेज दिया है. वहीं लड़का का पता पूछने के बाद मामले की जानकारी लेते हुए उसे रिश्तेदार के यहां भेज दिया. पुलिस जहां इसे दोनों के रास्ते भटकने का मामला मान रही है. वहीं कुछ लोग प्रेम प्रसंग का मामला मान रहे हैं. सकतपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि मामला भटकने का ही लगता है. लड़की के परिवार वाले उस लड़की को अपने घर ले जाने से इंकार कर गये.