/ू/रटीकाकरण का शुभारंभ
कुशेश्वरस्थान . प्रखंड के हरौली पंचायत स्थित महादलित टोला में मंगलवार को इंद्रधनुष टीकाकरण की शुभारंभ सीओ हेमंत कुमार झा, बीडीओ विवेक रंजन एवं प्रभारी डॉ वाणीश झा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर टोले के बच्चों के बीच टीकाकरण से रोग से होनी वाली बचाव एवं फायदे की जानकारी भी लोगों को […]
कुशेश्वरस्थान . प्रखंड के हरौली पंचायत स्थित महादलित टोला में मंगलवार को इंद्रधनुष टीकाकरण की शुभारंभ सीओ हेमंत कुमार झा, बीडीओ विवेक रंजन एवं प्रभारी डॉ वाणीश झा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर टोले के बच्चों के बीच टीकाकरण से रोग से होनी वाली बचाव एवं फायदे की जानकारी भी लोगों को दी गयी. इस अवसर पर डॉ सिद्धार्थ शंकर विद्यार्थी, डॉ सोहराब, डॉ सारीक रजा, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, बीएमसी आफताब आलम सहित एएनएम, टीकाकर्मी उपस्थित थे.