/ू/रसंक्षिप्त खबरें :::::::::::::::
दबाव देकर हस्ताक्षर कराने का आरोप बिरौल . भवानीपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह पर महादलित सदस्य जीवछ सदा ने दबाब देकर कार्यकारिणी की बैठक में दबाव देकर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर सदस्य जीवछ सदा ने एसडीओ से लिखित शिकायत की है और फिर से बैठक करने का […]
दबाव देकर हस्ताक्षर कराने का आरोप बिरौल . भवानीपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह पर महादलित सदस्य जीवछ सदा ने दबाब देकर कार्यकारिणी की बैठक में दबाव देकर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर सदस्य जीवछ सदा ने एसडीओ से लिखित शिकायत की है और फिर से बैठक करने का आग्रह किया है. प्रशिक्षण नौ से बिरौल . बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि बचे हुए संरपच ,उप संरपच और पंचों का प्रशिक्षण 9 से 11 अप्रैल तक मध्य विद्यालय बिरौल में होगा. सहनी समाज की बैठक बिरौल . सहनी समाज वेलफेयर ट्रस्ट की 12 अप्रैल को महारैली पटना गांधी मैदान में आयोजित किये जाने को लेकर सुपौल बाजार मछली हट्टा में अफजला मुखिया बिनोद बम्पर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान लोगों से हजारों की संख्या में पटना चलने का आह्वान किया गया. इस मौके पर शत्रुघ्न सहनी, ललित सहनी,जगदी सहनी, कैलाश सहनी,सुरेन्द्र सहनी,मनोज सहनी,श्याम सहनी, राम विलास सहनी,दिनेश सहनी मौजूद थे. मोटरसाइकिल की चोरी बिरौल . सीओ कार्यालय के सामने से थाना क्षेत्र के महमुदा गांव के राज मिस्त्री मो. बच्चा के पुत्र मो. सलामत की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी है. इस मामले की शिकायत थाने से की है. मालूम हो कि सीओ कार्यालय के सामने मोटरसाइकिल खड़ा कर वे आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के काम से अंदर गया और कुछ देर के बाद वहां से मोटरसाइकिल गायब दिखा.इस बात को सुनकर प्रखंड मुख्यालय में कोहराम मच गया. बीडीओ भी इस बात से दंग रह गये. बता दें कि मोटरसाइकिल नम्बर बीआर 0 7 क्यू 6938 बताया गया है.