फूड सेफ्टी विषय पर परिचर्चा आयोजित

कमतौल . विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को चहुंटा दुर्गा मंदिर प्रांगण में फूड सेफ्टी विषय पर स्वास्थ्य शिविर एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया़ रामऔतार गौतम संस्कृत महाविद्यालय अहल्यास्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा़ भगलू झा ने किया़ उन्होंने भारतीय परंपरा में अन्न की स्वच्छता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 11:04 PM

कमतौल . विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को चहुंटा दुर्गा मंदिर प्रांगण में फूड सेफ्टी विषय पर स्वास्थ्य शिविर एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया़ रामऔतार गौतम संस्कृत महाविद्यालय अहल्यास्थान के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा़ भगलू झा ने किया़ उन्होंने भारतीय परंपरा में अन्न की स्वच्छता एवं पवित्रता की महत्ता पर प्रकाश डाला़ विश्व स्वास्थ्य संगठन के सौजन्य से आयोजित परिचर्चा में वरिष्ठ प्राध्यापक ड़ा. द्गिम्बर मिश्र ने अन्न के उत्पादन और खपत के विश्वव्यापी प्रसार के आलोक में उसकी सुरक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला़ कार्यक्रम पदाधिकारी डा़ निहार रंजन सिन्हा ने असुरक्षित अन्न जनित दुष्प्रभावों एवं उससे बचाव के उपाय सुझाये.शिविर को डा़ नरेश कुमार ठाकुर, डा. बिकाऊ झा ने भी संबोधित किया़ इस अवसर पर आसपास गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे़

Next Article

Exit mobile version