महायज्ञ को ले तैयारी जोरों पर

सदर. काकरघाटी रेलवे स्टेशन से उत्तर वासुदेव गांव के बजरंग चौक परिसर में 22 अप्रैल से सीताराम नाम जप महायज्ञ का शुभारंभ होगा. नौ दिनों तक चलने वाला यह यज्ञ एक मई को समाप्त हो जायेगा. महात्मा वासदेव दास फलाहारी के सानिध्य में इसका अनुष्ठान कराया जायेगा. यज्ञ स्थल पर बांस बल्लों से नौ कुंजो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:04 PM

सदर. काकरघाटी रेलवे स्टेशन से उत्तर वासुदेव गांव के बजरंग चौक परिसर में 22 अप्रैल से सीताराम नाम जप महायज्ञ का शुभारंभ होगा. नौ दिनों तक चलने वाला यह यज्ञ एक मई को समाप्त हो जायेगा. महात्मा वासदेव दास फलाहारी के सानिध्य में इसका अनुष्ठान कराया जायेगा. यज्ञ स्थल पर बांस बल्लों से नौ कुंजो का निर्माण कराया जा रहा है. उक्त कुंजों में 181 नाम जा को अखंड हवन एवं कीर्तन किया जायेगा. बुधवार को बाबा वासुदेव दास ने जानकारी देते हुए कहा कि इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. उन्होंने श्रद्धालुओं से हार्दिक अनुरोध करते हुए कहा कि आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक सहयोग कर पुण्य का भागी बनें. वहीं स्थानीय पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार रौशन, पवन यादव सहित अन्य लोग रात-दिन सहयोग में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version