profilePicture

माले जिला कमेटी की बैठक

दरभंगा. भाकपा माले के जिला कमेटी की बैठक बुधवार को पंडासराय स्थित विनोद मिश्र स्मृति भवन सभागार में आयोजित हुई. जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी सदस्यता के नवीकरण, सदस्यों की भरती, और लेवी, का काम 15 अप्रैल तक पूरा क रने का निर्णय लिया गया. बैठक में गृह विहीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:04 PM

दरभंगा. भाकपा माले के जिला कमेटी की बैठक बुधवार को पंडासराय स्थित विनोद मिश्र स्मृति भवन सभागार में आयोजित हुई. जिला सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी सदस्यता के नवीकरण, सदस्यों की भरती, और लेवी, का काम 15 अप्रैल तक पूरा क रने का निर्णय लिया गया. बैठक में गृह विहीनों को वासभूमि और बटाईदारों का रजिस्ट्रेशन करने की मांग रखते हुए माले नेता बालेश्वर पासवान के नामजद हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग दोहरायी गयी. बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराते हुए 22 अपै्रल को माले का स्थापना दिवस ग्राम स्तर तक मनाने की अपील की. साथ ही पटना में 4 मई को आयोजित मजदूर किसान मार्च सह सभा की तैयारी की जानकारी ली गयी. बैठक में आरके सहनी, धर्मेंद यादव, ललन पासवान, प्रो. कल्याण भारती, सदिक भारती, अवधेश सिंह, राजा पासवान, अशोक पासवान आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version