पिकअप भान की ठोकर से एक की मौत, तीन जख्मी
सदर, दरभंगा . एनएच 57 पर महिंद्रा शो रूम के निकट बुधवार को दिन के करीब 12 बजे पिकअप वाहन की ठोकर से एक युवती की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में मृत लड़की का छोटा भाई, एक बहन एवं उसकी मां जख्मी हो गयी. मृतक की पहचान अलीनगर वार्ड संख्या एक केे निवासी […]
सदर, दरभंगा . एनएच 57 पर महिंद्रा शो रूम के निकट बुधवार को दिन के करीब 12 बजे पिकअप वाहन की ठोकर से एक युवती की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में मृत लड़की का छोटा भाई, एक बहन एवं उसकी मां जख्मी हो गयी. मृतक की पहचान अलीनगर वार्ड संख्या एक केे निवासी इंदर ठाकुर की पुत्री रागिनी कुमारी (18) के रूप में हुई है. एवं उसकी बहन लक्ष्मी कुमारी, भाई शिव कुमार(12) व उसकी मां लीलम देवी घायल हो गयी. ये सभी एक साथ अपने घर से निकल कर फोरलेन से उत्तर की ओर शौच करने निकले थे. इसी बीच सड़क पार करने के क्रम में मुजफ्फरपुर की ओर से सकरी की तरफ जा रही पिकअप के चालक ने ठोकर मार दी व तेज रफ्तार से भाग निकला. हालांकि पुलिस ने भाग रहे पिकअप को भी पकड़ कर थाना ले आयी .स्थानीय लोगों को इस पर नजर पड़ते ही सभी घटनास्थल पर दौड़ पड़े. लोगों ने रागिनी की बिगड़ते हालत को देख इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाने लगे,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं घायलों को किसी निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया गया. इसकी सूचना विवि पुलिस को दी गयी. पुलिस ने लाश को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम कर देर शाम शव को परिजनों को सौंप दिया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने की है. इधर सदर बीडीओ संतोष कुमार सुमन ने नाजिर को भेजकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक मृतक के परिजन को उपलब्ध करा दिया है.