धान का उठाव नहीं किये जाने के विरोध में पैक्स अध्यक्षों ने दिया धरना
फोटो : 23परिचय : धरना पर बैठे पैक्स अघ्यक्षबहेड़ी : व्यापार मंडल एवं पैक्सों से किसानों से क्रय किए गये धान का उठाव नहीं होने से आक्रोशित पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. वक्ताओं ने व्यापार मंडल एवं पैक्स के धान की अधिप्रप्ति मिल एवं नोडल एजेंसी से नहीं […]
फोटो : 23परिचय : धरना पर बैठे पैक्स अघ्यक्षबहेड़ी : व्यापार मंडल एवं पैक्सों से किसानों से क्रय किए गये धान का उठाव नहीं होने से आक्रोशित पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. वक्ताओं ने व्यापार मंडल एवं पैक्स के धान की अधिप्रप्ति मिल एवं नोडल एजेंसी से नहीं होने को लेकर कड़ा ऐतराज जताया. अध्यक्षों ने कहा कि उन्होंने किसानों से धान क्रय कर लिया. जो गोदाम के अभाव में खुले आकाश के नीचे बेमौसम बारिश की मार झेल रही है. प्रशासन के निर्देश से इसका उठाव बंद कर दिए जाने के कारण करीब 33 हजार क्विंटल धान बरबाद होने के कगार पर है. मिल ने 16 हजार क्विंटल धान लेने के बाद शेष धान का उठाव करने से मना कर दिया है. जिसके कारण किसानों को न तो समर्थन मूल्य का भुगतान कर पा रहे हैं और न ही उन्हें धान वापस करने की हिम्मत जुटा रहे हैं. इसको लेकर मुख्य सचिव के नाम एक ज्ञापन बीडीओ को दिया गया. जिसमें व्यापार मंडल एवं पैक्सों का धान का उठाव नहीं होने पर आंदोलन को और धारदार बनाने की चेतावनी दी गयी. ज्ञापन पर व्यापार मंडल अघ्यक्ष रामउदित चौधरी, मनोज कुमार सिंह, लाल किशोर यादव, विष्णुदेव मंडल, प्रदीप कुमार, रुद्रानंद सिंह, शंकर चौधरी,अनिल कुमार झा सहित प्रदीप कुमार चौधरी के भी हस्ताक्षर है.