सहनी समाज से पटना चलने का आहृवान
जाले . सहनी समाज को आदिवासी,अनुसूचित जाति जनजाति में शामिल करने एवं जनसंख्या के आधार पर सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को दोधड़ा हाई स्कूल के परिसर में सहनी समाज संस्था के आह्वान पर एक सभा का आयोजन किया गया़ सभा को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष भोला सहनी ने सहनी समाज […]
जाले . सहनी समाज को आदिवासी,अनुसूचित जाति जनजाति में शामिल करने एवं जनसंख्या के आधार पर सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को दोधड़ा हाई स्कूल के परिसर में सहनी समाज संस्था के आह्वान पर एक सभा का आयोजन किया गया़ सभा को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष भोला सहनी ने सहनी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के आह्वान पर आगामी 12 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में अधिक से अधिक संख्या में चलने का न्योता दिया़ भाजपा नेत्री सह सहनी समाज के महिला मोर्चा के जिलाअध्यक्ष अंजनी निषाद ने समाज के लोगों से कहा कि इस समाज की जो पुरानी धारनाएं हैं उसे समाप्त करें. सभा में सहनी समाज के जिला अध्यक्ष मिथलेश सहनी, उपाध्यक्ष डा़ राजकुमार सहनी, कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता उमेश सहनी, जिला प्रभारी रघुनाथ सहनी, जिला मंची गोविन्द सहनी एवं सिंहवाड़ के अध्यक्ष वकील सहनी आदि वक्ताओं ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए अपील किया गया़ सहनी समाज के प्रखंड अध्यक्ष शिवजी सहनी की अध्यक्षता एवं बैद्यनाथ सहनी के मंच संचालन में संपन्न हुआ़