चाकू मारकर महिला को किया जख्मी, भरती
दरभंगा : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र की खोखसाहा निवासी राजेंद्र दास की पुत्री रेणु कुमारी को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घायल अवस्था में उन्हें बुधवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के आइसीयू में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों की मानें तो उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. यल के […]
दरभंगा : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र की खोखसाहा निवासी राजेंद्र दास की पुत्री रेणु कुमारी को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घायल अवस्था में उन्हें बुधवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग के आइसीयू में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों की मानें तो उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
यल के पिता के अनुसार उनकी पुत्री की लगभग 10 वर्ष पूर्व विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही निवासी अमृत दास के साथ शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है. 2013 में भी मारा-पीटा गया था इसे लेकर समस्तीपुर परिवार न्यायालय में तथा रोसड़ा में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया था. सुलह हो जाने के बाद दोनों एक कमरा किराया पर लेकर रहने लगे थे. कमरे में प्रथम दिन ही पति-पत्नी के बीच किराया देने को लेकर झगड़ा हो गया.
झगड़ा होने के बाद घर से अपनी मायके आने के क्रम में रास्ते में मारूति गाड़ी पर सवार अज्ञात लोगों ने चाकू-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया. उसे जान से मारने की कोशिश में गला के दोनों ओर चाकू मार दिया. श्री दास ने बताया कि उनकी पुत्री पर दुबारा जानलेवा हमला हो सकता है.