संचालक गिरफ्तार,शराब जब्त

कार्रवाई : अहियारी में घर में ही चला रहा था मिनी बियर बार कमतौल : थाना क्षेत्र के अहियारी दक्षिणी पंचायत के अहियारी गोट गांव में पुलिस ने छापा मार कर मंगलवार की देर शाम मिनी बियर बार का उद्भेदन किया. साथ ही बार के संचालक को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्र में बिक्री के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 6:40 AM
कार्रवाई : अहियारी में घर में ही चला रहा था मिनी बियर बार
कमतौल : थाना क्षेत्र के अहियारी दक्षिणी पंचायत के अहियारी गोट गांव में पुलिस ने छापा मार कर मंगलवार की देर शाम मिनी बियर बार का उद्भेदन किया. साथ ही बार के संचालक को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्र में बिक्री के लिए आलमीरा में रखे गए देसी-विदेशी शराब बरामद किया़ तथाकथित मिनी बियर बार पर मौजूद पीने वाले लोग दुकान में की जा रही छापामारी की भनक लगते ही भाग निकलने में कामयाब हो गये.
विक्रेता को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही़ बरामद शराब के साथ विक्रेता को पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया़ पुलिस सूत्रों की मानें तो पकड़ा गया आरोपित किराना दुकान से शराब की बिक्री करता था़
वहीं पीने वालों को घर पर जगह के साथ प्लास्टिक का ग्लास व अन्य सुविधा मुहैया करवाता था़ देर रात तक चलने वाले तथाकथित बियर बार से आस-पड़ोस के लोग यहां तक कि काफी संख्या में ग्रामीण भी तंग आकर शिकायत करने लगे थ़े गुप्त सूचना पर की गयी त्वरित कार्रवाई से मामले का उद्भेदन हो सका़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआई मोइज खां, एएसआई अमन कुमार सिंह के साथ चौकसी बरतते हुए चंदर राय के पुत्र सीताराम राय उर्फ सिताई की किराना दुकान पर छापा मारा गया़ वहां फ्रीज से 650 एमएल के विभिन्न ब्रांड 12 बोतल बीयर की बोतल बरामद हुआ़ वहीं घर पर की गयी छापामारी में 180 एमएल की 158 बोतल इम्पीरियल ब्लू तथा 28 बोतल ओसी ब्लू ब्रांड का मिला़ वहीं देसी शराब के बोतल भी बरामद किये गय़े
नेटवर्क ध्वस्त करना चुनौती
अहियारी गोट में पुलिस ने भले ही मिनी बियर बार संचालक को गिरफ्तार करने में सफल रही़, परंतु इसके नेटवर्क को ध्वस्त करना पुलिस के लिए चुनौती है. ग्रामीणों को मोटी कमाई का प्रलोभन दे बिक्री करने को प्रोत्साहित किया जाता है़

Next Article

Exit mobile version