तैलिक साहु सभा का जिला सम्मेलन 12 को

फोटो संख्या- 07परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते तैलिक साहु सभा के सदस्य .दरभंगा. जिला तैलिक साहु सभा की ओर से 12 अप्रैल को जिला तैलिक सम्मेलन सह भामा शाह जयंती का आयोजन होगा. पूर्वाह्न 10 बजे आचार्य सुमन चौक के समीप अवस्थित बहुद्देश्यीय भवन में कार्यक्रम का आयोजन होगा. गुरुवार को मदारपुर में प्रेसवार्ता के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या- 07परिचय- प्रेसवार्ता में बोलते तैलिक साहु सभा के सदस्य .दरभंगा. जिला तैलिक साहु सभा की ओर से 12 अप्रैल को जिला तैलिक सम्मेलन सह भामा शाह जयंती का आयोजन होगा. पूर्वाह्न 10 बजे आचार्य सुमन चौक के समीप अवस्थित बहुद्देश्यीय भवन में कार्यक्रम का आयोजन होगा. गुरुवार को मदारपुर में प्रेसवार्ता के दौरान जिला संयोजक विनोद कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश साह आदि ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित कर शैक्षिक, सांस्कृतिक व आर्थिक उत्थान करना है. इसमें दानवीर भामा शाह की जयंती भी मनायी जायेगी. मौके पर नेताओं ने इस अविकसित समाज को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग सरकार से की. कहा कि इसके लिए यह समाज वर्षों से संघर्षरत है. मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा. सम्मेलन में प्रदेश के सचिव रणविजय साहु, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू, पूर्व विधायक गुंजेश्वर साहु, संजय कुमार, रामोवतार, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नीरज कुमार, आदि के भी शिरकत करने की भी संभावना है. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version