जानलेवा हमला करने पर हुई प्राथमिकी, एक गिरफ्तार
कमतौल. खजुरबारा गांव निवासी स्व़ राजेन्द्र पासवान के पुत्र लखन पासवान के फर्द बयान पर चार व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है़ वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नामजद अभियुक्त प्रमोद पासवान को गिरफ्तार कर लिया है़ जाले रेफरल अस्पताल में दिये गये फर्द बयान के अनुसार बार-बार टेलीफोन करने से […]
कमतौल. खजुरबारा गांव निवासी स्व़ राजेन्द्र पासवान के पुत्र लखन पासवान के फर्द बयान पर चार व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है़ वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नामजद अभियुक्त प्रमोद पासवान को गिरफ्तार कर लिया है़ जाले रेफरल अस्पताल में दिये गये फर्द बयान के अनुसार बार-बार टेलीफोन करने से मना करने पर बबलू पासवान से कहासुनी हुई थी़ इसी बात पर प्रमोद पासवान, प्रमिला देवी सहित सभी आरोपी बुधवार को गेहूं काटने के समय हथियार से लैस होकर हमला कर दिया़ बताया जाता है की मारपीट किये जाने से तीन व्यक्ति लखन पासवान, भोला पासवान एवं चनरी देवी गंभीर रूप से जख्मी हुई थी़ जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया था़ जहां से लखन पासवान को डीएमसीएच रेफर किया गया़