वार्ता रद्द करना तानाशाही
दरभंगा. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ ने गत आठ अप्रैल को नियोजित शिक्षकों के साथ वेतनमान के मुद्दे पर होनेवाली वार्ता को सरकार द्वारा रद्द कर दिये जाने को तानाशाही करार दिया. गुरुवार को रामनंदन मिश्र बालिका +2 विद्यालय में संघ के उपसंयोजक संजीत झा सुमन की अध्यक्षता में हुई बैठक में आक्रोश व्यक्त करते हुए […]
दरभंगा. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ ने गत आठ अप्रैल को नियोजित शिक्षकों के साथ वेतनमान के मुद्दे पर होनेवाली वार्ता को सरकार द्वारा रद्द कर दिये जाने को तानाशाही करार दिया. गुरुवार को रामनंदन मिश्र बालिका +2 विद्यालय में संघ के उपसंयोजक संजीत झा सुमन की अध्यक्षता में हुई बैठक में आक्रोश व्यक्त करते हुए 10 अप्रैल से कार्य बहिष्कार तथा 13 से अनिश्चितकालीन तालाबंदी का निर्णय लिया गया. बैठक में रणजीत कुमार यादव, सतीश कुमार, संजीव कुमार झा, रामलखन मंडल, मनोज कुमार, शशि कुमारी, ललन कुमार, मुस्तफीज अहमद आदि प्रमुख थे.