अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. एसएसपी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पंथ ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव से दो अभियुक्तों को 400 एमएल के 50 बोतल के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग को भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार फकदोलिया के प्रदीप राय के पुत्र बेचो राय के घर से […]
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. एसएसपी के निर्देश पर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पंथ ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांव से दो अभियुक्तों को 400 एमएल के 50 बोतल के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग को भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार फकदोलिया के प्रदीप राय के पुत्र बेचो राय के घर से 400 एमएल के 24 बोतल एवं उसड़ी – समौरा के गणेशी राय के पुत्र विपीन कुमार को 400 एमएल के 26 बोतल बरामद हुआ. जिसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.