एलपीए आदेश क्रियान्वयन को डीएम को ज्ञापन
दरभंगा. हसनचक स्थित मखनाही तालाब मामला में उच्च न्यायालय से पारित एलपीए वाद संख्या 33/2015 के आदेश के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को मनोज कुमार मंडल डीएम से जनता दरबार में मिलकर स्मार पत्र सौंपा. ज्ञात हो कि गत 19 मार्च 2015 को उस एलपीए मामला में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा […]
दरभंगा. हसनचक स्थित मखनाही तालाब मामला में उच्च न्यायालय से पारित एलपीए वाद संख्या 33/2015 के आदेश के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को मनोज कुमार मंडल डीएम से जनता दरबार में मिलकर स्मार पत्र सौंपा. ज्ञात हो कि गत 19 मार्च 2015 को उस एलपीए मामला में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिम्हा रेड्डी एवं विकास जेन ने मखनाही पोखरा की भूमि को अतिक्रमणमुक्त करवाकर श्री मंडल को दो महीने के भीतर सौंपने का आदेश दिया था. स्मारपत्र में उन्होंने सदर अंचलाधिकारी को श्री मंडल के पक्ष में नामांतरण की कार्रवाई के लिए निदेशित करने का अनुरोध किया गया है.