एमडीएम में घटिया भोजन के विरोध में स्कूली बच्चों का हंगामा
/रफोटो- 8परिचय- स्कूल पर हंगामा करते बच्चे व अभिभावक दरभंगा. सोनकी ओपी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर में बच्चों को घटिया मध्याह्न भोजन एवं पठन पाठन में कु व्यवस्था सहित ढेरों अनियमितता को लेकर गुरुवार को स्थानीय अभिभावकों ने स्कूली छात्र-छात्रा के साथ स्कूल में ताला मार दिया. हंगामा करते अभिभावक व ग्रामीण स्कू ल के […]
/रफोटो- 8परिचय- स्कूल पर हंगामा करते बच्चे व अभिभावक दरभंगा. सोनकी ओपी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर में बच्चों को घटिया मध्याह्न भोजन एवं पठन पाठन में कु व्यवस्था सहित ढेरों अनियमितता को लेकर गुरुवार को स्थानीय अभिभावकों ने स्कूली छात्र-छात्रा के साथ स्कूल में ताला मार दिया. हंगामा करते अभिभावक व ग्रामीण स्कू ल के प्रधानाध्यापक एवं प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. उनलोगों ने किसी वरीय पदाधिकारी के पहंुचने तक लगातार तालाबंदी रखने को कह रहे थे. प्रदर्शनकारी स्कूली छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकों ने वर्ष 2014-15 में छात्रवृत्ति नहीं मिलने, मृत रसोइया के नाम पर कई माह से मानदेय उठाये जाने एवं विद्यालय विकास का कार्य ठप रहने का आरोप लगा रहे थे. वे लोग कई बार इसकी शिकायत बीइओ को भी किये जाने की बात कह रहे थे. इधर प्रभारी नीलम देवी का कहना है कि ये सभी लोग गलत आरोप लगा रहे हैं. किसी तकनीकी व्यवधान को लेकर छात्रवृत्ति की राशि विभाग क ो वापस कर दी गयी है. गांव के ही रामअवतार मंडल, प्रणय तिवारी, रामचंद्र सिंह व राजू मंडल सहित कई अन्य लोगों ने समस्या का समाधान होने तक तालाबंदी जारी रखने की बात कही.