छह शिक्षक हुए सेवामुक्त
बेनीपुर. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में दोबारा दक्षता परीक्षा में फेल छह शिक्षकों की सेवा समाप्ति का पत्र गुरुवार को प्रखंड नियोजन इकाई ने जारी कर दिया है. जारी सूची में प्रावि उर्दू पोहदी आयशा खातून, प्रावि बैगनी बालक फजहन फातिमा, प्रावि गाछी टोल अहिया विमल कुमार यादव, प्रावि करहरी गीता रानी, प्रावि […]
बेनीपुर. उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में दोबारा दक्षता परीक्षा में फेल छह शिक्षकों की सेवा समाप्ति का पत्र गुरुवार को प्रखंड नियोजन इकाई ने जारी कर दिया है. जारी सूची में प्रावि उर्दू पोहदी आयशा खातून, प्रावि बैगनी बालक फजहन फातिमा, प्रावि गाछी टोल अहिया विमल कुमार यादव, प्रावि करहरी गीता रानी, प्रावि पोहदी परवीन नाज एवं प्राथमिक विद्यालय महदम सजनी देवी का नाम शामिल है.