चोरी की प्राथमिकी दर्ज
कमतौल/ सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के संतोष सिन्हा के बंद घर से एक लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की संपति अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली़ घटना 01 अप्रैल की है़ दिल्ली से आने के बाद थाना में प्राथमिकी 44/15 दर्ज करायी गयी है़ इसके बाद मामला सामने आ सका है़ ग्रामीणों के अनुसार उक्त […]
कमतौल/ सिंहवाड़ा. सिमरी थाना क्षेत्र के संतोष सिन्हा के बंद घर से एक लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की संपति अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली़ घटना 01 अप्रैल की है़ दिल्ली से आने के बाद थाना में प्राथमिकी 44/15 दर्ज करायी गयी है़ इसके बाद मामला सामने आ सका है़ ग्रामीणों के अनुसार उक्त परिवार के लोग रोजी-रोटी के लिए दिल्ली में रहते हैं़ चोरी की सूचना मोबाइल से दी गयी थी़