उपेक्षित रहा है केवट समाज
बेनीपुर . अखिल भारतीय केवट (कियोट)कल्याण समिति बेनीपुर की बैठक संयोजक महेंद्र कामति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 12 अप्रैल को बेनीपुर में जिला कल्याण समिति के तत्वावधान में होने वाली क्षेत्रीय सभा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान श्री कांति ने कहा कि बिहार में 70 लाख केवट समुदाय […]
बेनीपुर . अखिल भारतीय केवट (कियोट)कल्याण समिति बेनीपुर की बैठक संयोजक महेंद्र कामति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 12 अप्रैल को बेनीपुर में जिला कल्याण समिति के तत्वावधान में होने वाली क्षेत्रीय सभा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान श्री कांति ने कहा कि बिहार में 70 लाख केवट समुदाय है पर आजादी के 67 वर्ष बाद भी उक्त समुदाय आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण से पिछड़ा हुआ है. आज उक्त समुदाय के लोगों को अपने अधिकार के लिए संगठित होने की आवश्यकता है. बिना संगठित हुए अधिकार नहीं मिलेगा. उक्त क्षेत्रीय सभा में राष्ट्रीय महासचिव काशीनाथ भंडारी सहित कई संगठन पदाधिकारी भाग लेंगे. बैठक में श्री प्रसाद कामत, शैलेंद्र कांति, लक्ष्मी कांति, विमल कमती आदि उपस्थित थे.