259 विद्यार्थियों को मिली साइकिल मद की राशि
फोटो संख्या- 22परिचय- छात्रों को साइकिल राशि देते शासी इकाई के सदस्य बबलू गुप्ता, प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक सदर. गौसाघाट अवस्थित समता उच्च विद्यालय में शनिवार को बीआरसी से प्रतिनियुक्त सीआरसी अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण मेंं मुख्यमंत्री साइकिल व पोशाक राशि का वितरण कराया. इस दौरान 259 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 3.73 लाख रुपये […]
फोटो संख्या- 22परिचय- छात्रों को साइकिल राशि देते शासी इकाई के सदस्य बबलू गुप्ता, प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक सदर. गौसाघाट अवस्थित समता उच्च विद्यालय में शनिवार को बीआरसी से प्रतिनियुक्त सीआरसी अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण मेंं मुख्यमंत्री साइकिल व पोशाक राशि का वितरण कराया. इस दौरान 259 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 3.73 लाख रुपये बांटे गये. शासी इकाई के सदस्य बबलू गुप्ता की अध्यक्षता में चल रहे इस वितरण कार्यक्रम में पर्यवेक्षक ने कहा कि स्कूल के वर्ग 9 एवं 10 की कुल 183 छात्राओं को 1.83 लाख रुपये पोशाक की राशि व 76 छात्रों के बीच 1.90 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर मुखिया ने बताया कि विभाग से छात्राओं का साइकिल योजना की राशि उपलब्ध नहीं हो पायी है. राशि आ जाने पर वितरण किया जायेगा. मौके पर उप मुखिया राजकुमार यादव सहत रामसंुदर पासवान, योगनारायण यादव व रमेश यादव आदि गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे.