पुलिस ने कराया 11 बच्चों का नामांकन

पार्षद-थानाध्यक्ष ने निभाया सामाजिक सरोकार एसएसपी ने भी बच्चों को दिया किताब-कॉपी फोटो संख्या- 30परिचय- बच्चों के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज व अन्य पुलिस अधिकारी दरभ्ंागा. स्कूल जाने के बदले दिनभर भटकने की शिकायत अभिभावकों से मिलने पर वार्ड 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा एवं नगर थाना के निरीक्षक अजीत कुमार राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 9:04 PM

पार्षद-थानाध्यक्ष ने निभाया सामाजिक सरोकार एसएसपी ने भी बच्चों को दिया किताब-कॉपी फोटो संख्या- 30परिचय- बच्चों के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज व अन्य पुलिस अधिकारी दरभ्ंागा. स्कूल जाने के बदले दिनभर भटकने की शिकायत अभिभावकों से मिलने पर वार्ड 21 की पार्षद मधुबाला सिन्हा एवं नगर थाना के निरीक्षक अजीत कुमार राय ने शनिवार को ऐसे नौ बच्चों को चिह्नित कर उन सबों का नामांकन मूसा साह मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय सेनापत में करवाया. नामांकन के बाद इन बच्चों को लेकर नगर थानाध्यक्ष श्री राय एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचे. एसएसपी ने पार्षद व थानाध्यक्ष की इस सामाजिक सरोकार निर्वहण की सराहना करते हुए उन नौ नामांकित बच्चों को किताब-कॉपी भी दिया. एसएसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि 15 दिनों पर वे स्कूल में जाकर जानकारी लें कि ये बच्चे नियमित रूप से स्कूल आते हैं या नहीं. ज्ञात हो कि वार्ड 21 के नौ अभिभावकों ने पार्षद एवं थानाध्यक्ष से शिकायत की थी कि उनके बच्चे दिनभर घर से बाहर जुआ खेलते हैं. थानाध्यक्ष ने कई पुलिस को भेजकर इन 9 बच्चों को पकड़कर मंगवाया. इनमें से कक्षा 6 से 8 में तीन, कक्षा 2 से 5 में छह तथा दो अन्य बच्चों का भी नामांकन कराया गया.

Next Article

Exit mobile version