हेनिमैन जयंती पर मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित
/रफोटो संख्या- 19परिचय- हेनीमैन के तसवीर पर पुष्प चढ़ाते लोग दरभंगा. हजरत निजामुद्दीन एडुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से खाजासराय स्थित सिद्दिकी होमियो क्लिनिक में होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डॉ हेनिमैन की जयंती पर मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर मुफ्त दवाएं वितरित की. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा सस्ता, सुलीा और […]
/रफोटो संख्या- 19परिचय- हेनीमैन के तसवीर पर पुष्प चढ़ाते लोग दरभंगा. हजरत निजामुद्दीन एडुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से खाजासराय स्थित सिद्दिकी होमियो क्लिनिक में होम्योपैथी चिकित्सा के जनक डॉ हेनिमैन की जयंती पर मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित कर मुफ्त दवाएं वितरित की. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा सस्ता, सुलीा और असरकारक है. खासकर असाध्य रोगों में यह अत्यंत लाभकारी है. इस मौके पर डॉ आरभी सिंह, डॅ मृत्युंजय कुमार, डॉ फैजुल्लाह तथा ट्रस्ट की अध्यक्षता अफसाना खातून, सचिव मो शम्स तवरेज सिद्दिकी और कोषाध्यक्ष सरफराज अहमद के साथ मो जहीर, मो जब्बार, मडॉ कुणाल मिश्र व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.