नेशनल लोक अदालत में 123 मामले निबटे

दरभंगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन किशोर तिवारी ने किया. जिला जज श्री तिवारी ने लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवार अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:04 PM

दरभंगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतन किशोर तिवारी ने किया. जिला जज श्री तिवारी ने लोगों को विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवार अदालत के मुख्य न्यायाधीश अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि विशेष लोक अदालत से जुड़े 123 मामलों का निष्पादन पक्षकारों के आपसी सहमति के आधार पर की गयी. वहीं श्रम अधिनियम से संबंधित तीन मामलों का निष्पादन हुआ जिसमें 8756 रुपये का समझौता हुआ. मामलों के निष्पादन को ले दो बंेच गठित की गयी थी जिसमें पीठासीन पदाधिकारी के रूप में परिवार एवं अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (एसडजेएम) ठाकुर अमन कुमार, पैनल अधिवक्ता नवीनेंद्र कुमार मिश्रा, साकेत शरण सिंह, वीरेंद्र नाथ झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version