14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News, Education : कॉलेजों में पदस्थापित किये गये गणित विषय के 39 सहायक प्राध्यापक

लनामिवि ने विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित व राज्य सरकार की ओर से अनुशंसित गणित विषय के 39 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति एवं पदस्थापन की अधिसूचना जारी कर दी है.

दरभंगा.

लनामिवि ने विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित व राज्य सरकार की ओर से अनुशंसित गणित विषय के 39 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति एवं पदस्थापन की अधिसूचना जारी कर दी है.

कहा गया है कि नियुक्त शिक्षक 21 दिनों के भीतर पदस्थापित कार्यस्थल पर योगदान सुनिश्चित करें. योगदान नहीं करने वाले शिक्षकों का दावा 21 दिनों के बाद स्वत: समाप्त माना जायेगा. मनामी चटर्जी को सीएम कॉलेज दरभंगा, विजय कुमार, मो. हदीश व मोहन कुमार चौधरी को आरके कॉलेज मधुबनी, पंकज कुमार चौधरी को सीएम साइंस कॉलेज, जोगेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, अभय कुमार ललन व प्रत्युष कुमार को जीडी कॉलेज बेगूसराय, जितेंद्र कुमार, विश्वनाथ कुमार रजक व श्रवण कुमार को मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा, रंजन कुमार को एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा, आराध्या प्रियम को यूपी कॉलेज पूसा, शिरिन को बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर, शालिनी कुमारी, संगीता को वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में पदस्थापित किया गया है.

अंकिता जिंदल को एमआरएम कॉलेज दरभंगा, रुपेश कुमार मिश्रा को एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय, जयप्रकाश झा को जेएन कॉलेज मधुबनी, श्वेता दूबे व शिवनंदन पटेल को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, राजशेखर प्रसाद को डीबी कॉलेज जयनगर, हरेकृष्ण यादव को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बेनीपुर, प्रवीण कुमार सिंह को आरएन कॉलेज पंडौल, राम अनेक यादव को एचपीएस कॉलेज मधेपुर, संगीता कुमारी को कुंवर सिंह कॉलेज दरभंगा, देवनंदन प्रसाद साह को आरसीएस कॉलेज मझौल बेगूसराय, ब्रजेश कुमार को जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर, मो. संजील को मिल्लत कॉलेज लहेरियासराय, रामकृष्ण ठाकुर को एपीएसएम कॉलेज बरौनी पदस्थापित किया गया है. रणवीर कुमार को जेएन कॉलेज नेहरा, संजीव कुमार शर्मा को डीबीकेएन कॉलेज नरहन, गौतम कुमार को सीएमजे कॉलेज दोनवारी हाट खुटौना, राम कुमार दास को एलएनजे कॉलेज झंझारपुर, राम नरेश दास को जेके कॉलेज बिरौल, प्रभात कुमार को एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी, अनिल कुमार राम को केवी साइंस कॉलेज उच्चैठ, अमलेंदु कुमार को आरबीएस कॉलेज अंदौर समस्तीपुर में पदस्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें