बेहतर सफाई के लिए कर्मियों को दें सुविधा

आयोग के सदस्य ने लिया जंकशन का जायजा फोटो संख्या- 04परिचय- जंकशन पर बैठक करते आयोग के सदस्य विजय कुमार, डीआरएम एसके शर्मा, सीनियर डीसीएम जफर आजम व अन्य दरभंगा. महात्मा गांधी के स्वर्ण जयंती तक पूरे राष्ट्र को स्वच्छ बनाने के लिए चल रहे राष्ट्रव्यापी अभियान को मूर्त्त रूप देने के लिए राष्ट्रीय सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 11:04 PM

आयोग के सदस्य ने लिया जंकशन का जायजा फोटो संख्या- 04परिचय- जंकशन पर बैठक करते आयोग के सदस्य विजय कुमार, डीआरएम एसके शर्मा, सीनियर डीसीएम जफर आजम व अन्य दरभंगा. महात्मा गांधी के स्वर्ण जयंती तक पूरे राष्ट्र को स्वच्छ बनाने के लिए चल रहे राष्ट्रव्यापी अभियान को मूर्त्त रूप देने के लिए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयेाग के सदस्य विजय कुमार ने शनिवार को दरभंगा जंकशन का मुआयना किया. प्लेटफार्म के अलावा प्रतीक्षालय व बाहरी परिसर को भी देखा. इस दौरान यहां सफाई की उपलब्ध व्यवस्था की जानकारी ली. कई निर्देश भी दिये. श्री कुमार ने यहां सफाई कर्मियों को दी जानेवाली सुविधा के बारे में जानकारी ली. वहीं उन्होंने सफाई कर्मियों को मुकम्मल व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन दिया जाय साथ ही ग्लब्स, जूते आदि भी उपलब्ध कराये जायें. उन्होंने पुरुष व महिला सफाई कर्मियों के लिए अलग कक्ष की सुविधा मुहैया कराने की जरूरत जतायी. साथ ही कहा कि सफाई सामग्री की खरीददारी के समय एक पुरुष व एक महिला सफाई कर्मियों को निश्चित तौर पर रखा जाय. इधर डीआरएम सुधांशु कुमार शर्मा को भी इसको लेकर कई निर्देश दिये. दूसरी ओर डीआरएम श्री शर्मा ने आयोग के सदस्य के लौट जाने के पश्चात जंकशन का मुआयना किया. वाशिंग पिट, यार्ड आदि को देखा. इस दौरान पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की. उनके साथ सीनियर डीसीएम जफर आजम, सीनियर डीइएन-1 यशपाल कुमार, एसीएमओ डॉ आरके वर्मा, सीनियर डीएमओ डॉ रेखा साहु के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version