डीसीआइ समेत तीन को मिला जीएम एवार्ड
/रफोटो संख्या- 33परिचय- डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव को पुरस्कृत करते महाप्रबंधक दरभंगा. बेहतर काम करने के लिए दरभंगा जंकशन पर पदस्थापित डीसीआइ सहित तीन कर्मियों को महाप्रबंधक ने पुरस्कृत किया. पटना में आयोजित वार्षिक समारोह में पूर्व मध्य रेल के जीएम ने डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, सिगनल विभाग के हेल्फर विद्यानंद व बैद्यनाथ भारती को […]
/रफोटो संख्या- 33परिचय- डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव को पुरस्कृत करते महाप्रबंधक दरभंगा. बेहतर काम करने के लिए दरभंगा जंकशन पर पदस्थापित डीसीआइ सहित तीन कर्मियों को महाप्रबंधक ने पुरस्कृत किया. पटना में आयोजित वार्षिक समारोह में पूर्व मध्य रेल के जीएम ने डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, सिगनल विभाग के हेल्फर विद्यानंद व बैद्यनाथ भारती को पुरस्कृत किया. उल्लेखनीय है कि इन तीनों ने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किये. डीसीआइ ने यात्री सुविधा केा तरजीह तो दी ही, साथ ही टिकट एक्सचेंजर गिरोह का पर्दाफास कर रेल को हो रहे राजस्व हानि को भी रोका. वहीं पिछले दिनों जीएम के वार्षिक निरीक्षण में मिले अतिरिक्त काम को भी बखूबी अंजाम दिया. इसी को देखते हुए इनका नाम जीएम अवार्ड के लिए भेजा गया. बता दें कि रेल कर्मियों के लिए जीएम अवार्ड महत्वपूर्ण पुरस्कार होता है. इसपर सभी ने उनको बधाई दी है.