एमएड का संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित

दरभंगा : लनामिवि के एमएड वर्ष 2014 का संशोधित परीक्षाफल शनिवार को प्रकाशित कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डा. कु लानंद यादव ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि परीक्षाफल में व्यापक अनियमितता के आरोपों के बाद कु लपति डॉ साकेत कुशवाहा ने इसे गंभीरता से लेते हुए कॉपियों की दोबारा जांच कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:10 AM
दरभंगा : लनामिवि के एमएड वर्ष 2014 का संशोधित परीक्षाफल शनिवार को प्रकाशित कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डा. कु लानंद यादव ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि परीक्षाफल में व्यापक अनियमितता के आरोपों के बाद कु लपति डॉ साकेत कुशवाहा ने इसे गंभीरता से लेते हुए कॉपियों की दोबारा जांच कराने का आदेश दिया था.
इसके लिए उन्होंने दो विशेषज्ञों की कमेटी भी गठित की. रेंडम मूल्यांकन में गड़बड़ियां सामने आयी. इसके बाद परीक्षा परिषद के निर्णय के आलोक में परीक्षाफल को रद्द कर सभी कॉपियों का फिर से मूल्यांकन कराया गया. इसके उपरांत शनिवार को संशोधित रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया गया.
इंट्री इंटू सर्विसेज क्लासेज में शुरू हुई बैंकिंग व रेलवे की तैयारी
दरभंगा . कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे यूजीसी संपोषित इंट्री इंटू सर्विसेज क्लासेज में शनिवार को बैंकिंग व रेलवे की तैयारी शुरु कर दी गयी है. कें द्र समन्वयक डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि पहले केंद्र पर यूपीएससी एवं बीपीएससी की तैयारी होती थी. शनिवार से यहां छात्रों को रेलवे व बैंकिंग की कक्षाओं की शुरुआत भी कर दी गयी है. बता दें कि अल्पसंख्यक अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए यह कें द्र संचालित है.
संशोधित परीक्षाफल पर छात्र जदयू ने उठाया सवाल
दरभंगा . छात्र जदयू के मो. कलाम ने विज्ञप्ति जारी कर लनामिवि के एमएड 2014 के संशोधित परीक्षाफल पर सवाल उठाते हुए इसे पूरी तरह दोषपूर्ण बताया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रकाशित परीक्षाफल में एक बार फिर मेधावी छात्रों के प्राप्तांक को शिक्षा माफियाओं ने दबा दिया है.

Next Article

Exit mobile version